ज़माना हमसे भी पूछेगा जुदाई का सबब,
तू आएगी नहीं पता है, सबब तो बता के जा!
तू आएगी नहीं पता है, सबब तो बता के जा!
मैं मानता नहीं लेकिन कहती हो कि खुश नहीं रही तुम,
कहाँ क्या कमी रही, वो तो बता के जा!
_______
कहाँ क्या कमी रही, वो तो बता के जा!
_______
लिख डाला है एक पन्ना ऐसा इश्क़ का,
जब जब हवा से पलटे, नम होए।
जब जब हवा से पलटे, नम होए।
_______
क्या उसे इल्म भी होगा,
कि उसको मैं याद करता हूं।
कि उसको मैं याद करता हूं।
________
खुलता है जब वो पन्ना इश्क़ का,
उमड़ता है एक दरिया अश्क़ का।
उमड़ता है एक दरिया अश्क़ का।
_________
अपना वक़्त बरबाद कर रहा हूं मैं,
ना इधर, ना उधर जा रहा हूं मैं।
ना इधर, ना उधर जा रहा हूं मैं।
क्यो कर रहा हूं ऐसा मैं,
जाने किसका इंतज़ार कर रहा हूं मैं।
जाने किसका इंतज़ार कर रहा हूं मैं।
__________
किसी के दर्द को लफ्ज़ दे देते हैं चलते फिरते,
दुनिया पूछती है किसके आशिक़ हो!
__________
उसने कहा शराब मेरी आदत है, जाते जाते जाएगी,
हमने कहा जब तुम भी जा सकती हो तो आदत भी चली जाएगी।
______
अजी, ग़ज़ब करतीं हैं आप भी,
समंदर पार कर लिया, लेकिन इक गड्ढे से हार बैठी!
माना समंदर अनजाने में हमने बना दिया था,
लेकिन गड्ढ़ा अकेले का नहीं था, गिरते ही हार बैठी।
_____________
डर जाता हूं मैं, ए कल तुझे सोच के,
मैंने अच्छा खो दिया या और भी अच्छा देगा तू मुझे।
________________
घर आने का लुत्फ उठाया है मैंने,
कुछ अरसा घर से दूर जो बिताया है मैंने।
कहने को सुख और भी है दुनिया में, फिर भी,
भाइयों को बकवास सुनाने में वक़्त बिताया है मैंने।
___________________
वक़्त की चाल और
किस्मत की गोटी होती है,
होता वही है जो इनकी मर्ज़ी होती है।
_________________
ये तेरी नटखट मुस्कराहट है या तेरी नज़र,
देखते ही जो देखने में रम जाता हूं।
______________
उस खिलौने को मेरा शुक्रिया कहना,
जिसने तेरे चेहरे पे खुशियां बिखेर दी।
______________
काश वो खिलौना नहीं, मैं होता,
तेरे दिल से लग के तेरा हो जाता।
_____________₹_
हर बार तुम पूछती हो कैसे लिख लेता हूं,
ए जान-ए-बहार, तुझे देख के तेरी खूबसूरती मेरी कलम से निकलती है।
________
तेरे बाद शायद तेरे वादे पर अटक गई है मेरी दुनिया,
जाने अब वो वादा भी कौन करेगा।
________
आंखों की शरारत और होंठो की हंसी,
बस और क्या चाहिए दिल को घायल होने में।
________
तुम कहती हो तो, तुम्हें हम लफ़्ज़ों की आग दिखाते हैं,
बस एक बात ये है कि तुम हुस्न के अंगारों से इसे सुलग तो दो।
__________
शहर में बारिश आ रही है और मुझे हिचकियाँ,
क्या उसके शहर में भी बारिश हो रही होगी?
वही बरसती बूंदो की आवाज़ और गीली सी ठंडक,
क्या वो मेरे शहर की बारिश की याद में भीग रही होगी?
अब कुछ इश्क़ में डूबने वाले हैं,
कुछ कीचड़ में परेशां होने वाले हैं,
ज़रा ख्याल रखना तू ए मेरे दोस्त,
तेरे शहर में हादसे होने वाले हैं।
_____________
खुशियाँ न् उडिको मती, खुशियाँ थे बणाओ,
आस, कुनबो अर गुरुजन, सागे थारे रामजी।
______________
तेरे झूठे वादों से कुछ यूं सपने बुनता रहता हूँ मैं,
जैसे कोई लड़की बिना रंग के रंगोली बनाती हो।
____________
तूने वादा किया था मिलने का, भूल गयी शायद,
हमारा क्या है, हम तो हमेशा इंतेज़ार में रहेंगे।
जो हुआ उसका गम ना कर..
ReplyDeleteयूं सोच के लम्हे बर्बाद ना कर..
जो चला गया वो तेरा नहीं..
जो तेरा है वो तेरे पास आएगा..
संग में ढैर सारी खुशियां लाएगा...
छोड़ के सारी बाते तू आगे बढ़..
ज़िन्दगी बहुत छोटी सी है..
ग़म में ज़िन्दगी बर्बाद मत कर...
जो छोड़ दिया वो छोड़ दिया..
पीछे मुड़ कर अब देख मत...
आगे बड़ बस आगे बड़..
❤️❤️❤️❤️
Very nice 👏
Deleteधन्यवाद 😅
Delete