Showing posts with label वादे. Show all posts
Showing posts with label वादे. Show all posts

Saturday, 25 March 2017

कैसे!!

कैसे हाँ कर दूँ मैं
की अब तुझसे दूर रहना है,
क्या ये मुमकिन भी होगा,
जब बात जिंदगी भर की आएगी तो?
शायद होगा भी,
लेकिन कुछ बाते मुझे नामुमकिन ही अच्छी लगती है।

कैसे भुला दूँ वो अफ़साने
जो हमने लिखे थे
एक साथ, एक दूसरे पर,
उस दिन, उस जगह पर
उम्मीद है वो अफ़साने वापिस लिखेंगे;
और भी ज्यादा जुनून ' शिद्दत के साथ।

कैसे नज़रअंदाज कर दूँ वो पल,
जिनमे तुम याद आती हो,
वो चंद लम्हो के पल,
कभी भी कहीं भी याद आ जाते है,
और तुम्हारी याद आते ही वो पल भी,
जेहन में खास हो जाते है।

कैसे शुक्रिया अदा करूँ तुम्हारी दरियादिली का,
हर बार माफ़ किये देती हो;
और मैं गंवार सा,
फिर फिर दोहराता हूँ गलतियां;
और वापस माफ़ी के बाद सोचता हूं,
क्या कभी चूका भी पाउँगा ये अहसान ।

कैसे निभाऊं वो किये हुए वादे,
इस दुरी के बीच में रहते हुए,
दुरी जो मैंने ही पैदा की है,
मिटाना चाहता हूँ मैं इसे,
मुश्किल है सब कुछ आगे,
लेकिन कुछ वादे अब निभाने है।